IBPS RECRUITMENT 2022 की सरकारी नौकरी का तैयारी व तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है बैंको द्वारा ITBP RECRUITMENT 2022 की विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है अतः जो अभ्यर्थी IBPS RECRUITMENT 2022 भर्ती के लिए पात्रता रखते है IBPS RECRUITMENT 2022 में अवश्य आवेदन करे किन्तु आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रारंभिक व अंतिम तिथि आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, वेतनमान ,आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन कैसे करे, तथा उसके लिए महत्वपुर्ण दस्तावेज आदि बिन्दुओ का एक बार अवलोकन कर ले तत्पश्चात ही IBPS RECRUITMENT 2022 के लिए आवेदन करे।
आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथि-
प्रारंभिक तिथि- 02 / 08/2022
अंतिम तिथि- 22/08 /2022
आवेदन शुल्क-
General/Obc/Ews- 850
Sc/St- 175
पदों की संख्या बैंक वाइज -
Bank of India -535
Punjab National Bank -500
Canara Bank -2500
Punjab&Sind Bank-253
Uko Bank -550
Union Bank Of India-2094
शैक्षणिक योग्यता-
IBPS RECRUITMENT के लिए कोई भी विषय में स्नातक या उसके समकक्ष अहर्ता होनी चाहिए।
आयु सीमा-
सामान्यतः आयु 20 से 30 है किंतु आयु में छूट सम्बन्धी जानकारी के लिए विभागीय सुचना का अवलोकन अवश्य करे।
वेतनमान -
IBPS RECRUITMENT सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे
चयन प्रक्रिया-
IBPS RECRUITMENT 2022 की चयन प्रक्रिया 3 स्टेज के तहत होगी
1 Preliminary Exam
2 Main Exam
3 Interview
आवेदन कैसे करे-
1 आवेदन करने से पूर्व विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे।
2 निचे दिए हुए विभागीय वेबसाइट पर क्लिक करे।
3 तब पश्चात New user Rajistrtion में जाकर नया रजिस्ट्रेशन आई बनाये क्लिक करे, लॉगिन करे।
4 तब पश्चात एक नया विंडो खुलेगा जिसमे आपको अपना फॉर्म भरना है।
5 फिर शुल्क का भुगतान करे , फिर फॉर्म को सबमिट करे।
6 तब पश्चात अंत में शुल्क भुगतान का स्लिप प्राप्त कर लेवे।
महत्वपुर्ण दस्तावेज -
महत्वपुर्ण दस्तावेज सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे
महत्वपुर्ण लिंक -
विभागीय वेबसाइट | |
विभागीय विज्ञापन |
Whatsapp Group Link |
इसी तरह सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी पहले पाने के लिए हमारे वेबसाइट Jobsrelated.in को फॉलो करे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box