About Us

 


हैलो फ्रेंड मेरा नाम महेश है ,मेरा उम्र 22 वर्ष है, मैं भाटापारा छत्तीसगढ़ का रहने वाला हुं तथा मैं jobsrelated.in का मालिक/लेखक हुं और इस वेबसाइट में जितनी भी पोस्ट लिखी जाती है वह हस्तलिखित होता है इसमें किसी भी प्रकार का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग नहीं किया जाता है। मेरे द्वारा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य आजकल देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है और सभी व्यक्तिय आज सरकारी नौकरी करने की चाह रख रहे है लेकिन किन्ही करने से उन्हें सरकारी नौकरी की सही जानकारी जैसे भर्ती,परीक्षा तरीका,परीक्षा परिणाम  आदि की पता न होने के कारण वे अभ्यर्थी सरकारी नौकरी करने से चूक जाते है इन्ही कारणों का समाधान करने के लिए हमने jobsrelated.in को बनाया ताकि अभ्यर्थी को समय -समय में सरकारी नौकरी के भर्ती सम्बन्धी जानकारी मिलते रहे ताकि उनका  भविष्य उज्जवल हो सके सरकारी नौकरी को प्राप्त कर के। अगर आपको इस वेबसाइट में किसी भी पोस्ट किये जाने वाले किसी भी कंटेंट से परेशानी हो तो हमें Contact Us पेज या jobsrelated24@gmail.com जीमेल के माध्यम से संपर्क स्थापित कर सकते है। 

Post a Comment

0 Comments