कांकेर अतिथि प्रवक्ता भर्ती -ITI Kanker Guest Lacturer Vacancy 2022

कांकेर अतिथि प्रवक्ता भर्ती-ITI kanker Guest Lacturer Vacancy विभिन्न पदो पर भर्ती

कांकेर अतिथि प्रवक्ता भर्ती -ITI Kanker Guest Lacturer Vacancy 2022


महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर -ITI Kanker Guest Lacturer अंतर्गत कोपा, डीजल मैकेनिकल,विद्युतकर विषय अंतर्गत अतिथि प्रवक्ता के विभिन्न पदो पर भर्ती छत्तीशगढ़ सरकार द्वारा संविदा भर्ती Kanker Vacancy 2022 निकाला गया है।  अतः Guest Lacturer Kanker में सरकारी नौकरी का तैयारी व तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है ।अतः जो अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक कांकेर भर्ती 2022 के लिए पात्रता रखते है वे इन के पदों पर अवश्य आवेदन करे किन्तु आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रारंभिक व अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, वेतनमान ,आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन  कैसे करे, तथा उसके लिए महत्वपुर्ण  दस्तावेज आदि बिन्दुओ का एक बार अवलोकन कर ले तत्पश्चात ही महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर -Kanker Guest Lacturer अंतर्गत कोपा, डीजल मैकेनिकल,विद्युतकर पदों के लिए आवेदन करे।

Guest Lacturer kanker Vacancy 2022-

 संस्था का नाम 

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर

 पद नाम

 Guest Lacturer

 पद संख्या

 04

 श्रेणी

 संविदा

 नौकरी स्थान

 कांकेर , छत्तीशगढ

 आवेदन मोड

 ऑफलाइन

 आवेदन स्थान

 छत्तीसगढ

 विभागीय वेबसाइट

https://kanker.gov.in/

Important date(आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथि)-

Kanker Lacturer Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि 22-09-2022 से 04-10-2022 को शाम 5 बजे तक है इस तिथि के अंदर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है,इसके बाद प्राप्त आवेदनों पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Application fees (आवेदन शुल्क)-

General/Obc-Nill 

Sc/St/All Female-Nill 


Post(पदो की संख्या)-4

  • अतिथि प्रवक्ता

 व्यवसाय का नाम

 स्थान

 संख्या

 डीजल मैकेनिकल

आई टी आई चारामा

 01 पद

 

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

(COPA)



आई टी आई         पंखाजुर 

 01पद

 आई टी आई नरहपुर

 01पद

 विद्युतकार

 महिला आई टी आई कांकेर

 01पद

                                     कुल पद

 04


Eligibilty Criteria(पात्रता मापदंड)-

 पद

 शैक्षणिक योग्यता

 डीजल मैकेनिकल

  •  मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से व्यवसाय प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए।
  • लाइट मोटर व्हीकल (LMV) का लाइसेंस होना चाहिए।
  • एटीआई/सीटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

 

कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से व्यवसाय प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए। या किसी भी विश्वविद्यालय या बोर्ड से बीसीए/पीजीडीसीए होना चाहिए
  • एटीआई/सीटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

 विद्युतकार

 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या पुरानी ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद से व्यवसाय प्रमाण पत्र धारक होना चाहिए। 
  • एटीआई/सीटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age (आयु सीमा)- 

कांकेर भर्ती अंतर्गत अभ्यर्थियों की आयु 1 अक्टूबर 2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए ।

Salary (वेतन)- 

अतिथि प्रवक्ता को प्रति घंटे 100 रुपए तथा एक दिवस में अधिकतम 5 घंटे का कार्यदीवस के हिसाब से मानदेय देय होगा तथा एक महीने में अधिकतम 10000 रुपए तक देय होगा ।तथा अतिथि प्रवक्ता का एक महीने में 1 दिन से अधिक छुट्टी होने पर मानदेय में नियमानुसार कटौती भी होगी।

Selection process (चयन प्रक्रिया)-

  1. जिन पदो के लिए सीटीआई/एटीआई आवश्यक है उन पदो के लिए एक वर्षीय सीटीआई/एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थियों के सीटीआई/एटीआई(परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांको के आधार पर मेरिट सूची तैयार किया जाएगा।
  2. सीटीआई/एटीआई उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी उपलब्ध न होने पर निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के आधार पर की जाएगी ।
  3. जिन व्यवसाय के लिए हल्का मोटरयान का वैध लाइसेंस आवश्यक है उस व्यवसाय के प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।


एसबीआई परिविक्षाधीन अधिकारी 2022(Sbi Bank PO) भर्ती 1673 पदो के लिए

भारतीय खाद्य निगम Food Corporation Of India(FCI) Recruitment 2022

न्यायधीश कॉमर्सियल कोर्ट रायपुर डाटा एंट्री ऑपरेटर , टाइपिस्ट और आदेशिका लेखक भर्ती 2022

कृषि विज्ञानं केंद्र मुंगेली अंतर्गत सहायक वर्ग 1 तथा 2,वाहन चालक,चपरासी ,चौकीदार पदों के लिए भर्ती

सत्र न्यायधीश कोरिया में स्टेनोग्राफर ,स्टेनो टाइपिस्ट ,सहायक ग्रेड 03 भर्ती 2022

Central industrial Security Force(CISF) Recruitment 2022

जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोरबा में चौकीदार, वाटरमैन एवं स्वीपर के पदों पर भर्ती

लाइवलीहुड कॉलेज निपनिया,बिलासपुर काउंसलर भर्ती-counselor Vacancy bilaspur

How to apply (आवेदन  कैसे करे)-

आवेदक द्वारा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर  स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डॉक के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था,कांकेर जिला-उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़ पिन कोड 494334 को 04-10-2022 तक 5 बजे तक आवेदन को भेजे आवेदन फॉर्म विभागीय विज्ञापन से प्राप्त कर सकते है विभागीय वेबसाइट में जाकर

https://chat.whatsapp.com/F2aSp2P65KVBTcBXg8Ay7Y


documents(महत्वपुर्ण  दस्तावेज) -

  • 5 वी मार्कशीट
  • 10वी मार्कशीट
  • 12 वी मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • स्नातकोत्तर मार्कशीट 
  • आधार कार्ड
  • फ़ोटो
  • जातिप्रमाण पत्र
  • रोजगार कार्यालय प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • आईटीआई अंकशुची
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • एटीआई/सीटीआई अंकशूची

महत्वपुर्ण  दस्तावेज सम्बंधित  सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय विज्ञापन  का अवलोकन  करे ।

(नियम व शर्ते)-

  1. अतिथि प्रवक्ता का कार्य संतोषजनक न होने की स्तिथि में उसका पक्ष सुनकर संस्था के निर्णय के अनुशार कार्य से निष्कासित भी किया जा सकेगा।
  2. पृथक पृथक व्यवसायों के लिए पृथक से आवेदन करना होगा।
  3. आवेदन पूर्णता सावधानी पूर्वक भरा होना चाहिए अपूर्ण तथा त्रुटिपूर्ण होने की स्तिथि में जवाबदारी आवेदक की स्वयं होगी।
  4. चयन सूची सूचना पटल में प्रदर्शित किया जाएगा तथा दूरभाष द्वारा सूचना स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य संपन्न कराना होगा ।आवेदन में अपना मोबाइल नंबर सही से उल्लेखित करे ।

FAQ -

ANS 1. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर अंतर्गत कुल कितने पद के लिए भर्ती हो रही है

उत्तर महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर में कुल 4 पद के लिए भर्ती हो रही है।

Ans 2. क्या महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कांकेर के लिए एप्लाई ऑनलाइन नहीं किया का सकता है।

उत्तर- केवल ऑफलाइन के माध्यम से होगा।

Ans 3. क्या यह नियमित सरकारी नौकरी है।

उत्तर- नही 

Ans 4. नौकरी का स्थान क्या है।

उत्तर- कांकेर छत्तीसगढ़



इसी तरह सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी  पहले पाने के लिए हमारे  वेबसाइट Jobsrelated.in को फॉलो करे। 

Post a Comment

0 Comments