कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के अंतर्गत शिक्षा मितान भर्ती




कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान की 
 
सरकारी नौकरी का तैयारी व तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है छत्तीशगढ़  सरकार द्वारा  शिक्षा मितान की विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती  निकाली गई है अतः जो अभ्यर्थी कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान भर्ती के लिए पात्रता रखते है कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान के लिए अवश्य आवेदन करे किन्तु आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रारंभिक व अंतिम तिथि आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, वेतनमान ,आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन  कैसे करे, तथा उसके लिए महत्वपुर्ण  दस्तावेज आदि बिन्दुओ का एक बार अवलोकन कर ले तत्पश्चात ही कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान के लिए आवेदन करे। 

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथि-

प्रारंभिक तिथि- 24/08/2022

अंतिम तिथि-   10/09/2022 को शाम 5 बजे तक 


आवेदन शुल्क-

General/Obc/Ews-Nill

Sc/St- Nill


पदों की संख्या विषयवार  -63 

 पद     

विषय  

 अंग्रेजी 

 गणित 

31  

 भौतिकी 

17 

 रसायन 

 2 

 जीवविज्ञान 

 5 

 वाणिज्य 

 3 

 कुल पद 

 63 

शैक्षणिक योग्यता-

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान के पदों  लिए आवेदक का  किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर  50 % के साथ उत्तीर्ण एवं बी.एड  होना आवश्यक है।  

आयु सीमा-

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान के पदों  लिए आवेदक का न्यूनतम आयु की सीमा 21 होनी चाहिए   किंतु आयु की अधिकतम सीमा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय -समय पर जारी छूट सम्बन्धी आदेश /निर्देश संविदा नियुक्ति के लिए लागु होंगे । 

वेतनमान -

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान के पदों  लिए वेतन 18000 दिया जायेगा। 

चयन प्रक्रिया-

 चयन प्रक्रिया स्नातकोत्तर और साक्षात्कार के अंको के आधार पर जायेगा । 


आवेदन  कैसे करे-

आवेदक द्वारा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय जिला  शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर  के पते पर स्पीड पोस्ट  या डॉक द्वारा भेजे या स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते है । 

महत्वपुर्ण  दस्तावेज -

महत्वपुर्ण  दस्तावेज सम्बंधित  सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय विज्ञापन  का अवलोकन  करे 

महत्वपुर्ण  लिंक -


 विभागीय वेबसाइट

Click Here

 विभागीय विज्ञापन

Click Here

Whatsapp Group Link

Click Here

इसी तरह सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी  पहले पाने के लिए हमारे  वेबसाइट Jobsrelated.in को फॉलो करे। 

Post a Comment

0 Comments