कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती


कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों पर छत्तीशगढ़  सरकार द्वारा संविदा भर्ती निकाली गई है।कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर अंतर्गत  सरकारी नौकरी का तैयारी व तलाश कर रहे युवाओ के लिए सुनहरा अवसर है छत्तीशगढ़ सरकार द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है अतः जो अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्रता रखते है वे अवश्य आवेदन करे किन्तु आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रारंभिक व अंतिम तिथि,आवेदन शुल्क, पदों की संख्या, वेतनमान ,आयु सीमा ,शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन  कैसे करे, तथा उसके लिए महत्वपुर्ण  दस्तावेज आदि बिन्दुओ का एक बार अवलोकन कर ले तत्पश्चात ही कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करे।

आवेदन सम्बन्धी महत्वपूर्ण तिथि-

प्रारंभिक तिथि- 12/09/2022

अंतिम तिथि-   29/09/2022 शाम 5:30 बजे तक  


आवेदन शुल्क-

General-25000 से कम मानदेय वाले  के लिए 300 तथा ज्यादा वाले के लिए 400   

Obc- 25000 से कम मानदेय वाले  के लिए 200 तथा ज्यादा वाले के लिए 300   

Sc/St/All Female-25000 से कम मानदेय वाले  के लिए 100 तथा ज्यादा वाले के लिए 200   


पदों की संख्या  -35  

1.खंड कार्यक्रम प्रबंधक 

2. ए एन एम 

3. ए एन एम(आर बी एस के )

4. चिकित्सा अधिकारी आर बी एस के(पुरुष)

5. चिकित्सा अधिकारी आर बी एस के(महिला)

6. क्लीनर (एस एन सी यु )

7. ओ टी टेक्निसियन 

8. स्टाफ नर्स (एन आर सी )

9. हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर संगवारी 

10. Immuinization Field Volunteers

11.फिजिओथेरेपिस्ट 

12. आया बाई 

13. सचिविक सहायक टीकाकरण 

14. सिक्योरिटी गार्ड 

15. लैब टेक्नीशियन 

शैक्षणिक योग्यता-

 पद 

 शैक्षणिक योग्यता 

 खंड कार्यक्रम प्रबंधक

 1.MBA या MSW न्यूनतम 55 प्रतिशत के साथ + 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा 

 ए एन एम

 12 वी पास ,ANM पास और INC affiliated training center और छत्तीशगढ़ नर्सिंग कॉउन्सिल में जीवित पंजीयन 

 ए एन एम(आरबी एस के )

 12 वी पास ,ANM पास और INC affiliated training center और छत्तीशगढ़ नर्सिंग कॉउन्सिल में जीवित पंजीयन 

 चिकित्सा अधिकारी आर बी एस के(पुरुष)

 BHMS/BAMS/BUMS from an GOI Recognized Ayush,Homeo,Unani Rajistration Board

 चिकित्सा अधिकारी आर बी एस के(महिला)

 BHMS/BAMS/BUMS from an GOI Recognized Ayush,Homeo,Unani Rajistration Board

 क्लीनर (एस एन सी यु )

 8 वी पास 

 ओ टी टेक्निसियन

 12वी विज्ञान ,भौतिकी,रसायन विषय के साथ उत्तीर्ण तथा OT टेक्नीशियन पैरामेडिकल कोर्स और छत्तीशगढ़ पैरामेडिकल रजिस्ट्रेशन कॉउन्सिल में जीवित पंजीयन 

 स्टाफ नर्स (एन आर सी )

 BSC Nurcing या GNM कोर्स पास तथा छत्तीशगढ़ नर्सिंग रजिस्ट्रेशन कॉउन्सिल में पंजीयन 

 हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर संगवारी 

 Any Greduate+Pgdca

 Immuinization Field Volunteers

 विभागीय विज्ञापन का अवलोकन  करे 

 फिजिओथेरेपिस्ट 

  फिजिओथेरेपिस्ट में बैचलर डिग्री साथ में जीवित पंजीयन 

 आया बाई 

 8 वी पास 

 सचिविक सहायक टीकाकरण

  Greduate +1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा 

 सिक्योरिटी गार्ड 

  10 वी पास 

 लैब टेक्नीशियन

 BMLT कोर्स के साथ पैरामेडिकल कॉउन्सिल में रजिस्ट्रेशन या DMLT कोर्स के साथ पैरामेडिकल कॉउन्सिल में रजिस्ट्रेशन


वेतनमान -

इन सभी पदों के लिए न्यूनतम 8800 तथा अधिकतम 26000 तक दिया जायेगा पदवाइज वेतन की जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करे। 

 

आयु सीमा- 

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों के लिए 01/01/2022 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 64  वर्ष होनी चाहिए । 


चयन प्रक्रिया-

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी,जिला बलरामपुर में विभिन्न पदों के लिए पहले लिखित परीक्षा ,अनुभव,शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक अंक,कौशल परीक्षा अंक के अनुशार मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।

 Government Polytechnic Berla Parttime Lacturer Recruitment 2022

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बीजापुर (छत्तीशगढ़) के  अंतर्गत शिक्षा मितान भर्ती 

Gas Authority Of India Limited Recruritment 2022

ITBP RECRUITMENT 2022 Last Date 17/09/2022

कबीरधाम जिला अंतर्गत वाटरमैन ,स्वीपर,सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 

Central industrial Security Force(CISF) Recruitment 2022

न्यायधीश कॉमर्सियल कोर्ट रायपुर डाटा एंट्री ऑपरेटर , टाइपिस्ट और आदेशिका लेखक भर्ती 2022

Indian Coast Guard Navik Yantrik Recruitment

आवेदन  कैसे करे-

आवेदक द्वारा पत्र को पूर्ण रूप से भरकर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुराना जिला अस्पताल परिसर चांदो  चौक बलरामपुर ,जिला बलरामपुर में 29-09-2022 शाम 5 बजे तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजे। 

महत्वपुर्ण  दस्तावेज -

महत्वपुर्ण  दस्तावेज सम्बंधित  सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय विज्ञापन  का अवलोकन  करे 

महत्वपुर्ण  लिंक -

  विभागीय वेबसाइट 

 Click Here

  विभागीय विज्ञापन

 Click Here

  Join Whatsapp Group Link

Click Here


इसी तरह सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी  पहले पाने के लिए हमारे  वेबसाइट Jobsrelated.in को फॉलो करे। 

Post a Comment

0 Comments